LPG Gas Subsidy Check: खाते में आ गया एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा, यहाँ से स्टेटस चेक करें

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2014 में महिलाओं के लिए शुरू करवाई गई उज्ज्वला योजना के तहत देश भर में गैस कनेक्शन वितरित करवाए जा रहे हैं। अब गरीब वर्ग की महिलाएं बिना किसी परेशानी के एलपीजी गैस की मदद से रसोई में खाना बना सकती हैं।

बताते चलें कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाले कनेक्शन भी बाजार मूल्य की तुलना में कम कीमतों पर भरवाए जाते हैं जो सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य है। इस योजना के कनेक्शन पर सब्सिडी स्कीम को भी लागू किया गया है।

एलपीजी गैस सब्सिडी स्कीम के तहत महिलाओं के लिए निर्धारित कीमतों पर सिलेंडर भरवाने पर उनके लिए कुछ राशि सब्सिडी के रूप में खाते में वापस कर दी जाती है जिसके चलते महिलाओं के लिए यह सिलेंडर काफी सस्ता पड़ जाता है।

LPG Gas Subsidy Check

उज्ज्वला योजना से लाभार्थी हुई जिन महिलाओं के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी राशि मिलती है उनके लिए हर बार अपनी सब्सिडी का स्टेटस चेक करना बहुत जरूरी होता है।

बता दे की गैस सिलेंडर भरवाने पर अधिकतम दो या तीन दिनों में ही सब्सिडी राशि खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। सिलेंडर भरवाने वाली महिलाओं के लिए इन निश्चित दिनों में ही अपनी सब्सिडी का स्टेटस चेक करके संतुष्ट हो जाना चाहिए।

सब्सिडी स्टेटस चेक करने से महिलाए बहुत ही आसान तरीके से यह पता कर सकती है कि उनके लिए सिलेंडर करवाने पर निर्धारित सब्सिडी मिली है या नहीं। ऐसी महिलाए जिनके लिए सब्सिडी की स्थिति देखने की प्रक्रिया पता नहीं है उनके लिए आज हम इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं।

एलपीजी गैस सब्सिडी चेक ऑनलाइन

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी का स्टेटस एंड्राइड मोबाइल फोन के द्वारा भी देखा जा सकता है। सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल ऑनलाइन वेबसाइट बहुत ही आसानी से ओपन हो सकती है।

ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस देखने के लिए केवल महिला का उपभोक्ता नंबर तथा मोबाइल नंबर आवश्यक होता है। बताते चलें कि ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस चेक करना बिल्कुल ही फ्री है तथा महिलाएं पिछली सभी सब्सिडी की स्थिति भी देख सकते हैं।

एलपीजी गैस सब्सिडी के लाभ

  • सब्सिडी चेक करने से महिलाएं यह जान सकते हैं कि उनके खाते में पर्याप्त राशि आई है या नहीं।
  • इसके अलावा यह भी पता चल सकता है कि उनके खाते में सब्सिडी किस समय हस्तांतरित की गई है।
  • अगर निर्धारित समय में सब्सिडी नहीं मिलती है तो वे कार्यवाही भी कर सकते हैं।
  • सब्सिडी स्टेटस नियमित रूप से चेक करने पर उनके लिए यह सुनिश्चित हो पता है कि सब्सिडी मिल रही है या नहीं।
  • सब्सिडी स्टेटस चेक करने के बाद वे इस राशि को प्राप्त करके उपयोग में ला सकते हैं।

एलपीजी गैस सब्सिडी की जानकारी

एलपीजी गैस कनेक्शन के अंतर्गत सब्सिडी स्कीम की शुरुआत में महिलाओं के लिए ₹200 की राशि सब्सिडी के तौर पर वापस की जाती थी। परंतु इसमें बढ़ोतरी के चलते वर्तमान समय में अब महिलाओं के लिए 300 से ₹400 तक की सब्सिडी राशि वापस मिलती है।

सरकारी नियम अनुसार एक वर्ष में 12 सिलेंडर भरवाने पर ही सब्सिडी राशि मिल सकती है इसके अलावा अगर महिला 12 से अधिक सिलेंडर का उपयोग करती है तो इसके बाद उन्हें सब्सिडी नहीं मिल पाएगी।

एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले मोबाइल में ऑनलाइन वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा।
  • इसके बाद होम पेज में पहुंचेंगे तो आप जिस भी कंपनी का सिलेंडर लेते हैं उसके ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आगे ऑडिट डिस्ट्रीब्यूटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक तथा गैस एजेंसी का चयन करना होगा।
  • अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को भरते हुए सिक्योरिटी पिन को दर्ज करना होगा।
  • सिक्योरिटी पेन दर्ज करने के बाद प्रक्रिया के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस शो होने लगेगा।

Leave a Comment