NSP Scholarship Apply Online: छात्रों को मिलेगी 75000 रूपए की स्कॉलरशिप, यहाँ से आवेदन करें

देश के ऐसे विद्यार्थी जो सरकारी संस्थानों में स्कूली या कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं परंतु घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उनकी पढ़ाई में पूंजी संबंधी दिक्कतें आ रही है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल के बारे में जान लेना चाहिए।

केंद्रीय सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद देने के लिए तथा उनके संबंधित सभी प्रकार के वित्तीय खर्च उठाने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को लांच किया है जिसमें 50 से अधिक छात्रवृत्तियों को आवश्यकता अनुसार शामिल किया गया है।

अगर विद्यार्थी इस पोर्टल की छात्रवृत्ति की पात्रताओं तथा अन्य विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं तो वह उसी के हिसाब से अपनी योग्यता अनुसार पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं तथा निर्धारित छात्रवृत्ति राशि प्राप्त कर सकते हैं।

NSP Scholarship Apply Online

एनएसपी स्कॉलरशिप के पोर्टल पर आमतौर पर ऑनलाइन अप्लाई ही किया जाता है जिसके चलते कोई भी विद्यार्थी स्वयं के द्वारा भी यह कार्य पूरा कर सकता है। बताते चलें कि इस पोर्टल पर अधिकांश छात्रवृत्ति आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए ही दी जा रही है।

ऐसे विद्यार्थी जो एससी, एसटी ,ओबीसी या अन्य आरक्षित कैटेगरी के हैं तो उनके लिए यह योजना बहुत ही कल्याणकारी साबित हो सकती है। स्कीम के शुरुआत किए जाने से लेकर अभी तक सरकार के द्वारा पात्र विद्यार्थियों के लिए 24 करोड़ तक की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है।

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल की सबसे अच्छी बात तो यह है की इसके अंतर्गत कक्षा 1 के विद्यार्थियों से लेकर ग्रेजुएट तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्तियों को निर्धारित किया गया है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

  • ऐसे विद्यार्थी जो भारतीय मूल निवासी है तथा सरकारी संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं एनएसपी स्कॉलरशिप उन्हीं के लिए दी जाती है।
  • विद्यार्थी की पारिवारिक आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की ही होनी जरूरी है इसकी जांच के लिए उसका आय प्रमाण पत्र मांगा जाता है।
  • मेधावी श्रेणियां में आने वाले विद्यार्थी जो शैक्षिक स्थिति में प्रतिभाशाली है उनके लिए ही छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • इस स्कीम में अधिकांश रूप से आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए महत्व दिया जा रहा है।

एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की अंक सूची
  • वर्तमान कक्षा की एडमिशन स्लिप
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • परिवार समग्र आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

एनएसपी स्कॉलरशिप का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा जो नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल लॉन्च किया गया है उसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई से संबंधित खर्च उठाने के लिए लगभग वार्षिक रूप से 75000 तक की धनराशि दी जाती है। यह राशि शैक्षिक स्तर के हिसाब से अलग-अलग भी मिलती है।

यह छात्रवृत्ति राशि वितरित करवाए जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो विद्यार्थी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या प्रतिभाशाली होते हुए अच्छा इस स्तर प्राप्त नही कर पा रहे हैं वे इस मदद से अपने जीवन में प्रगति कर सके।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन अप्लाई के लिए ऑफिशल पोर्टल पर चले जाएं और डायरेक्ट होम पेज पर पहुंचे।
  • होम पेज में आपको पैनल के कई पर दिखाई देंगे जहां से आपको एनसीपी स्कॉलरशिप अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी छात्रवृत्तियों के बारे में समझना होगा तथा एनसीपी स्कॉलरशिप नई भर्ती के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • यहां पर आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसे दर्ज करके ओटीपी से वेरीफाई करें।
  • अब पृष्ठ पर मांगी जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरे।
  • इसके बाद अभ्यर्थी के आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • इसके बाद फाइनल सबमिट करते हुए वापस आ जाना होगा।
  • इस प्रकार से एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई हो सकता है।

Leave a Comment