PM Awas Yojana Payment Check: पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त का पैसा यहाँ से चेक करें

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 3 करोड़ घरों की घोषणा के वादे के अनुसार कार्य प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जिसके चलते जिन लोगों ने आवास की सुविधा प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन किए थे उनके आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं।

जिन लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं तथा इस महीने आवास दिया जाने वाला है उनकी लिस्ट भी ऑनलाइन रिलीज हो चुकी है और साथ में ही इसी क्रम के बाद अब इन लोगों के खाते में मकान निर्माण के लिए पहली किस्त को भी हस्तांतरित किया जा रहा है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में 15 से 20 सितंबर 2024 के बीच देश के लगभग 10 लाख से अधिक लोगों के खातों में पहली किस्त की पेमेंट ट्रांसफर किए जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार लगभग पेमेंट जारी किए जाने का कार्य पूरा हो ही चुका है।

PM Awas Yojana Payment Check

ऐसे लोग जिन्होंने आवास योजना में आवेदन किए थे उनके लिए अनिवार्य रूप से अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से या फिर अपने ऑनलाइन स्टेटस के जरिए अपने लाभ की स्थिति को चेक कर लेना चाहिए।

जिन लोगों के खाते में आवास योजना की पहली किस्त हस्तांतरित की जा चुकी है उनके लिए अपने मकान का प्रारंभिक कार्य भी शुरू करवा लेना चाहिए ताकि इसी क्रम में अगली किस्त उनके खाते में जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके।

जैसा कि हमने बताया है कि 15 से 20 सितंबर के बीच इस किस्त का कार्य पूरा किया जाने वाला है। ऐसे में जिन लोगों के खातों में अभी पहली किस्त का पैसा नहीं आया है उनके लिए एक या दो दिन और इंतजार कर लेना चाहिए।

पीएम आवास योजना पहली किस्त की राशि

इस बार आवास योजना की कार्य प्रक्रिया के दौरान लोगों के लिए मकान निर्माण हेतु पूरी वित्तीय राशि 140000 रुपए तक मिलने वाली है। यह वित्तीय राशि लोगों के खातों में लगभग चार से पांच किस्तों के रूप में हस्तांतरित करवाई जाएगी।

आवास योजना की पहली किस्त के आधार पर मकान निर्माण के लिए ₹40000 तक दिए जा रहे हैं। अगर आपने लाभार्थी स्थिति चेक कर ली है तथा आपके अकाउंट में यह निश्चित राशि जमा हो चुकी है तो मकान निर्माण कार्य शुरू करवा सकते हैं।

पीएम आवास योजना का उद्देश्य

पीएम आवास योजना को एक बार फिर से देश में संचालित किया गया है जिसके पीछे केंद्र सरकार के कई कल्याणकारी उद्देश्य छुपे हुए हैं जो इस प्रकार से हैं।-

  • सरकार का सबसे पहला उद्देश्य तो यही है कि जिन लोगों के लिए पिछले वर्षों में मकान नहीं मिल पाए हैं उनके लिए लाभार्थी किया जाए।
  • जो लोग अभी भी कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं उनके लिए इस समस्या से छुटकारा मिल सके।
  • देश के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अनिवार्य रूप से आवास की सुविधा पहुंचाना।
  • ऐसे परिवार जो हाल ही में अलग हुए हैं तथा रहने की उत्तम व्यवस्था नहीं है उनके लिए सहायता प्रदान करना।

पीएम आवास योजना लिस्ट की जानकारी

ऐसे लोग जिनके नाम पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में तो शामिल किए गए परंतु आवास योजना की पहली किस्त नहीं मिली है उनके लिए बता दें कि सरकार के निर्णय के अनुसार लिस्ट में शामिल लोगों के लिए भागों में आवास योजना का लाभ दिया जाने वाला है।

जिन लोगों के खाते में पहली किस्त नहीं आई है उनके लिए अगली कार्य प्रक्रिया के दौरान ही आवास योजना का लाभ मिल पाएगा। वर्तमान लाभार्थियों के मकान का कार्य पूरा हो जाने के बाद ऐसे लोगों के खाता में पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

पीएम आवास योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले तो पीएम आवास योजना का ऑफिशल पोर्टल खोल लेना होगा।
  • आवास योजना का पोर्टल खुल जाता है तो लोगों करते हुए होम पेज में पहुंचना होगा।
  • यहां पर महत्वपूर्ण विकल्पों में से बेनिफिशियरी स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जैसे ही आपके लिए करेंगे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरने हेतु रिक्त स्थान मिल जाएगा।
  • यहां पर उम्मीदवार का पंजीकरण क्रमांक या आधार नंबर दर्ज करना पड़ सकता है।
  • यह जानकारी दर्ज हो जाने के बाद एक बार चेक करते हुए सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने पर आप स्क्रीन में देख पाएंगे कि आपके लिए पेमेंट मिल चुकी है या नहीं।

Leave a Comment